Petrol Diesel Price Today News: 100 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल का दाम, डीजल भी हुआ महंगा! टैंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें आज का रेट

Petrol Diesel Price Today News: 100 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल का दाम, डीजल भी हुआ महंगा! टैंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें आज का रेट

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 09:17 AM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 09:17 AM IST

Petrol Diesel Price Today. Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब 100 के पार, बजट बिगाड़ रही हैं
  • महंगा ईंधन = महंगी सब्ज़ियां, दाल, दूध और ज़रूरी सामान
  • 24 मई को सुबह 6 बजे जारी किए गए हैं ताज़ा रेट्स

नई दिल्ली: Petrol Diesel Price Today News एक ओर देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है। तो दूसरी ओर खाने पीने की चीजों से लेकर ईंधन के दामों में भी उतार चढ़ाव होते रहता है। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम आदमी की कमर टूटने लगी है। हर दिन बढ़ते रेट ने घर का बजट बिगाड़ कर रख दिया है।

Read More: Jhansi News: सैकड़ों की संख्या में मृत मिले तोता-मैना, ग्रामीणों में भय का माहौल 

Petrol Diesel Price Today News कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार जा चुकी हैं, वहीं डीजल भी अब सस्ता नहीं रहा। दिक्कत सिर्फ गाड़ियों तक सीमित नहीं है। ईंधन महंगा होने से ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ रही है, जिसका असर सब्जी से लेकर किराना तक हर चीज पर दिख रहा है। ऐसे में आज शनिवार 24 मई के दिन पेट्रोल और डीजल की नए दाम (Petrol Diesel Rates) जारी किए गए हैं।

Read More: Corona Cases Latest Update: नए वैरिएंट JN.1 ने बढ़ाई चिंता… राजधानी समेत इन राज्यों में सामने आए हैरान कर देने वाले आंकड़े, सभी सरकारी अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी 

आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में आज मोटेतौर पर पेट्रोल की कीमत 95.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.26 रुपए प्रति लीटर है। वहीं बात करें मुंबई की तो यहां पेट्रोल का दाम 104.21 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीलज 92.15 रुपए है।

देखें बाकी शहरों में क्या है आज का ताजा भाव

शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 104.21 92.15
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.75 92.34
अहमदाबाद 94.49 90.17
बेंगलुरु 102.92 89.02
हैदराबाद 107.46 95.70
जयपुर 104.72 90.21
लखनऊ 94.69 87.80
पुणे 104.04 90.57
चंडीगढ़ 94.30 82.45
इंदौर 106.48 91.88
पटना 105.58 93.80
सूरत 95.00 89.00
नासिक 95.50 89.50

 

आज के पेट्रोल डीजल रेट्स क्या हैं?

आज 24 मई को पेट्रोल की कीमतें कई शहरों में ₹100 के पार पहुंच गई हैं। यूपी में औसतन पेट्रोल ₹95.10 और डीजल ₹88.26 प्रति लीटर है।

पेट्रोल डीजल के दाम रोज क्यों बदलते हैं?

पेट्रोल डीजल रेट्स हर दिन इंटरनेशनल क्रूड ऑयल प्राइस, टैक्स और ट्रांसपोर्ट कॉस्ट के आधार पर तय होते हैं। इसलिए रोज़ सुबह 6 बजे नई दरें जारी की जाती हैं।

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों का असर किन चीज़ों पर पड़ता है?

महंगे ईंधन से ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ती है, जिससे सब्ज़ी, दूध, राशन, फल और खाने-पीने की वस्तुएं महंगी हो जाती हैं।