पेट्रोनेट एलएनजी दहेज में पेट्रोरसायन संयंत्र पर 20,685 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

पेट्रोनेट एलएनजी दहेज में पेट्रोरसायन संयंत्र पर 20,685 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

पेट्रोनेट एलएनजी दहेज में पेट्रोरसायन संयंत्र पर 20,685 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
Modified Date: October 30, 2023 / 08:11 pm IST
Published Date: October 30, 2023 8:11 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) भारत की सबसे बड़ी गैस आयातक पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड गुजरात के दहेज में एक पेट्रोरसायन संयंत्र स्थापित करने पर 20,685 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ऊर्जा बाजारों में अस्थिरता से बचने के लिए कारोबार में विविधता लाने की दिशा में काम कर रही है। पेट्रोनेट आयातित ईथेन का इस्तेमाल करके ऐसे रसायन बनाएगी जो प्लास्टिक, डिटर्जेंट और सौंदर्य प्रसाधनों जैसे क्षेत्रों में उपयोगी हैं।

पेट्रोनेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए के सिंह ने सोमवार को तिमाही नतीजों की घोषणा के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”इस पेट्रोरसायन संयंत्र में 7.50 लाख टन प्रति वर्ष की प्रोपेन डीहाइड्रोजनेशन इकाई (पीडीएच) और पांच लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाली पॉली-प्रोपलीन इकाई शामिल होगी।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि इस संयंत्र की स्थापना के प्रस्ताव को निदेशक मंडल की बैठक में मंजूरी मिल गई है।

इस परियोजना से इक्विटी पर 30 प्रतिशत प्रतिफल मिल सकता है और बाजार को उद्यम की लाभप्रदता के बारे में कोई शंका नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पीडीएच उत्पादन का एक तिहाई हिस्सा पहले ही स्थानीय स्तर पर बेचा जा चुका है, जिससे परियोजना के लिए जोखिम कम हो गया है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में