पेट्रोनेट का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 1,101 करोड़ रुपये पर
पेट्रोनेट का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 1,101 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) देश में तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की सबसे बड़ी आयातक कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड ने गैस की मात्रा में वृद्धि के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के शुद्ध लाभ में 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 1,100.76 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 787.73 करोड़ रुपये था।
आलोच्य अवधि में पेट्रोनेट एलएनजी का परिचालन राजस्व भी सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 13,415.13 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



