नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने सोमवार को ‘पीएफआरडीए कनेक्ट’ पहल परियोजना के तहत अपनी नयी वेबसाइट पेश की।
पेंशन फंड नियामक ने एक बयान में कहा कि इसे पीएफआरडीए के चेयरमैन एस रमन ने पेश किया।
इसमें कहा गया कि नयी वेबसाइट अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से पेंशन क्षेत्र में पारदर्शिता, दक्षता और सुगमता को बढ़ावा देगी।
वेबसाइट को भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार डिजाइन और विकसित किया गया है और यह जीआईजीडब्ल्यू (भारत सरकार की वेबसाइटों के लिए दिशानिर्देश) और डब्ल्यूसीएजी (वेब सामग्री सुगमता दिशानिर्देश) का पूरी तरह से पालन करती है। इससे सभी पक्षों के लिए सुगमता और समावेशिता सुनिश्चित होगी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण