डिजिटल उद्यम असिस्ट पंजीकरण के लिए फोनपे ने सिडबी से हाथ मिलाया

डिजिटल उद्यम असिस्ट पंजीकरण के लिए फोनपे ने सिडबी से हाथ मिलाया

  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 12:18 PM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 12:18 PM IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फोनपे ने सूक्ष्म उद्यमों और व्यापारियों को सशक्त बनाने के लिए उद्यम असिस्ट मंच (यूएपी) के माध्यम से संपूर्ण डिजिटल समाधान प्रदान करने को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस सहयोग का उद्देश्य भारत भर के असंगठित सूक्ष्म उद्यमों (आईएमई) को डिजिटल-प्रथम उद्यम असिस्ट पंजीकरण प्रदान करके संगठित बनाना है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं, ऋण सुविधाओं और व्यापक डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र सहित लाभों तक पहुंच प्राप्त हो सके।

इस समझौता ज्ञापन पर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

फोनपे पेंडिंग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हेमंत गाला ने कहा कि सिडबी के साथ हमारी साझेदारी एमएसएमई के लिए सरकारी योजनाओं, ऋण सुविधाओं और महत्वपूर्ण लाभ तक पहुंच को सुगम बनाएगी और भारत के आर्थिक दृष्टिकोण में योगदान करने में मदद करेगी। फोनपे के उपयोगकर्ता-अनुकूल और कुशल, संपूर्ण डिजिटल समाधान के माध्यम से, न केवल पंजीकरण की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि छोटे और सूक्ष्म व्यवसायों को सशक्त बनाने के दृष्टिकोण को एक सहज डिजिटल वास्तविकता में बदलेंगे।’’

कारोबारी जल्द ही फोनपे बिजनेस ऐप पर इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

एमएसएमई मंत्रालय की औपचारिकरण परियोजना के तहत सिडबी द्वारा जनवरी, 2023 में पेश किया गया उद्यम असिस्ट मंच (यूएपी), आईएमई के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा प्रदान करता है।

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक की मुख्य महाप्रबंधक वाई एम कुमारी ने कहा कि उद्यम असिस्ट मंच गैर-जीएसटी पंजीकृत असंगठित सूक्ष्म उद्यमों को संगठित बनाने के लिए एक प्रमुख उत्प्रेरक के रूप में उभरा है।

भाषा अजय अजय

अजय