पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 45.9 प्रतिशत बढ़कर 383 करोड़ रुपये पर |

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 45.9 प्रतिशत बढ़कर 383 करोड़ रुपये पर

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 45.9 प्रतिशत बढ़कर 383 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  October 23, 2023 / 05:56 PM IST, Published Date : October 23, 2023/5:56 pm IST

मुंबई, 23 अक्टूबर (भाषा) पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) का शुद्ध लाभ 45.9 प्रतिशत बढ़कर 383 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 262.63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सितंबर, 2023 की तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 1,779.4 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 1,683.43 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की ब्याज आय 1,702.86 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,597.54 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का खर्च 1,272.29 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,343 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 1.78 प्रतिशत रह गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 6.06 प्रतिशत पर थीं।

इसी तरह, कंपनी की शुद्ध एनपीए घटकर 1.19 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 3.59 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)