Porsche enters 'second-hand' car market
Porsche enters ‘second-hand’ car market : नयी दिल्ली, 8 जून। जर्मनी की स्पोर्ट्स लग्जरी कार कंपनी पोर्श ने भारत में पुरानी यानी सेकेंड हैंड कारों के बाजार में कदम रखा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
पोर्श ‘अप्रूव्ड’ कार्यक्रम अब पुरानी कारों पर 12 माह की न्यूनतम वृहद वॉरंटी के साथ देशभर में उपलब्ध है। इसमें सड़क किनारे 24 घंटे की सेवा भी शामिल है।
read more: Police Recruitment : पुलिस कॉन्स्टेबल के कई पदों पर निकाली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
Porsche enters ‘second-hand’ car market : पोर्श इंडिया के ब्रांड निदेशक मैनोलिटो वुजिसिक ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य आने वाले वर्षों में भारत की सड़कों पर पोर्श वाहनों की संख्या को बढ़ाना है।
उन्होंने कहा, ‘‘पोर्श इंडिया के लिए सेकेंड हैंड कारों के बाजार में अपनी सेवाओं का विस्तार एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कार की बिक्री के बाद ग्राहकों को संतुष्ट करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही यह उन ग्राहकों के प्रति भी हमारी प्रतिबद्धता को बताता है जिनके पास कभी पोर्श वाहन नहीं रहा है।’’
read more: जहीर इकबाल के साथ सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबर! एक्ट्रेस बोलीं- रोका, मेहंदी, संगीत सब फिक्स…
उन्होंने बताया कि पोर्श ‘अप्रूव्ड’ कार्यक्रम के तहत उच्च स्तर की गुणवत्ता की पेशकश की जाती है। प्रत्येक पुरानी पोर्श गाड़ी को 111 जांच के बिंदुओं से गुजरना पड़ता है।