Post Office scheme: सिर्फ 5 साल निवेश करें और पाए 14 लाख से ज्यादा, काफी फायदेमंद वाली है ये स्कीम!

Post Office scheme: सिर्फ 5 साल निवेश करें और पाए 14 लाख से ज्यादा रुपए। कुछ ऐसी सरकारी योजनाएं होती हैं जो आपको मालामाल कर देती हैं।

Post Office scheme: सिर्फ 5 साल निवेश करें और पाए 14 लाख से ज्यादा, काफी फायदेमंद वाली है ये स्कीम!

Mahilao ko milenge 15000 rupess

Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: November 2, 2022 11:09 pm IST

Post Office Senior Citizen Savings Scheme (SCSS): कुछ ऐसी सरकारी योजनाएं होती हैं जो आपको मालामाल कर देती हैं। आपके भविष्य को सुरक्षित कर देती हैं। इन योजनाओं में निवेश करने से मिले पैसे आपके सुख-दुख में काम आते हैं। इतना ही नहीं इन योजनाओं के पैसे से आपके परिवार के बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित हो जाता है। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए कई बेहतरीन मुनाफे वाली स्कीम चलाता है। इसमें सभी उम्र के लोगों के लिए योजनाएं हैं। अगर आप भी सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो तो आपके पास कुछ ही सालों में लखपति बनने का मौका है। आज आपको बता रहे हैं ‘पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम’ के बारे में जिसमें आपको 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। यानी एक साधारण निवेश से आप महज 5 साल में 14 लाख रुपये का मोटा फंड बना सकते हैं।

 ऐसे मिलेंगे 14 लाख से ज्यादा

अगर सीनियर सिटीजंस स्कीम में आप एक मुश्त 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो सालाना 7.4 फीसदी (कंपाउंडिंग) की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद यानी मेच्योरिटी पर निवेशकों को कुल रकम 14,28,964 रुपये होगी। यहां आपको ब्याज के रूप में 4,28,964 रुपये का फायदा हो रहा है।

1000 रुपये में खुलता है खाता

इस स्कीम में खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि 1000 रुपये है। इसके अलावा इस खात में आप अधिकतम 15 लाख रुपये से ज्यादा नहीं रख सकते हैं। इसके अलावा अगर आपकी खाता खुलवाने की रकम एक लाख रुपये से कम है तो आप नकद पैसे देकर भी खाता खुलवा सकते हैं। वहीं, एक लाख रुपये से ज्यादा पर खाता खुलवाने के लिए आपको चेक देना होगा।

 ⁠

read more: पति बार-बार करता था ऐसी हरकत, परेशान होकर दो बच्चियों के साथ फांसी पर झूल गई पत्नी 

ऐसे खुलवाएं खाता

अगर आप रिटायर हो चुके हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस में चलने वाली स्कीम सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम ज्यादा फायदेमंद और बेहतर है। अपनी जिंदगी भर की कमाई को ऐसी जगह निवेश की सलाह दी जाती है जो सुरक्षित हो और मुनाफा भी दे। SCSS में खाता खुलवाने के लिए उम्र 60 साल होनी चाहिए। 60 साल या उससे ज्यादा आयु के लोग ही इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं। इसके अलावा जिन लोगों ने VRS (Voluntary Retirement Scheme) ले रखी है, वह लोग भी इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं।

read more : Khesari Lal Yadav New Song Tabla: वायरल हुआ नम्रता मल्ला और खेसारी लाल का रोमांस वाला ये हॉट-सेक्सी वीडियो, अनारकली बनकर लूट ली महफिल

read more : Bhojpuri actress Namrata Malla: नम्रता मल्ला ने लहंगा चोली में हॉट मूव्स देकर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, फोटोज देखकर फैंस हुए दीवाने 

read more: बिना पैंट पहने ही मलाइका अरोड़ा ने खिंचवा ली फोटोज, तस्वीरें देखकर फैंस हुए मदहोश 


लेखक के बारे में