पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने एमईएल पावर ट्रांसमिशन का अधिग्रहण किया |

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने एमईएल पावर ट्रांसमिशन का अधिग्रहण किया

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने एमईएल पावर ट्रांसमिशन का अधिग्रहण किया

Edited By :  
Modified Date: June 5, 2025 / 06:26 PM IST
,
Published Date: June 5, 2025 6:26 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने बृहस्पतिवार को पीएफसी कंसल्टिंग से एक विशेष उद्देश्य के लिए बनायी गई इकाई (एसपीवी) एमईएल पावर ट्रांसमिशन का अधिग्रहण करने की घोषणा की। इसमें 558 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है।

पीएफसी कंसल्टिंग सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) की अनुषंगी कंपनी है।

कंपनी के एक बयान के अनुसार, एसपीवी मध्य प्रदेश में महान एनर्जेन के उत्पादन स्टेशन से बीओओटी (निर्माण स्वामित्व परिचालन हस्तांतरण) आधार पर बिजली की निकासी के लिए एक पारेषण तंत्र स्थापित करेगी।

बयान में कहा गया है कि इस परियोजना में मध्य प्रदेश में मौजूदा रीवा पीएस (पीजी) उपकेंद्र पर 400 केवी डी/सी पारेषण लाइन और संबंधित बे की स्थापना शामिल है और यह मध्य प्रदेश के महान एनर्जेन लिमिटेड (600 मेगावाट के दो) उत्पादन केंद्र की विश्वसनीय बिजली पारेषण की जरूरत को पूरा करेगा। मई के अंत तक पावरग्रिड ने 283 उप केंद्र और 1,80,239 सीकेएम पारेषण लाइनें और 5,64,961 एमवीए परिवर्तन क्षमता चालू कर दी है और उनका संचालन कर रहा है।

नवीनतम तकनीकी उपकरणों और तकनीकों को अपनाने, स्वचालन और डिजिटल समाधानों के बेहतर उपयोग के साथ, पावरग्रिड ने लगातार 99.85 प्रतिशत से अधिक पारेषण तंत्र की उपलब्धता को बनाए रखा है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)