पावर मेक प्रोजेक्ट को 1,311.70 करोड़ रुपये के ठेके मिले

पावर मेक प्रोजेक्ट को 1,311.70 करोड़ रुपये के ठेके मिले

  •  
  • Publish Date - September 3, 2020 / 08:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, तीन सिंतबर (भाषा) इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी पावर मेक प्रोजेक्ट लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि उसे अलग-अलग मामलों में कुल 1,311.70 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे 1,311.70 करोड़ रुपये के काम के लिए अभिरुचि पत्र मिले हैं।

पावर मेक प्रोजेक्ट ने कहा कि उसके संयुक्त उद्यम को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से 555.13 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

यह संयुक्त उद्यम पावर मेक और एसआरसी के बीच हैं, जिसमें पावर मेक की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी ने कहा कि एक अन्य संयुक्त उद्यम को राष्ट्रीय राजमार्ग तथा अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) से 446.40 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

इसके अलावा कंपनी को कई छोटे ठेके भी मिले हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय