पावरग्रिड विजाग में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी पीजीइनविट को स्थानांतरित करने की मंजूरी

पावरग्रिड विजाग में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी पीजीइनविट को स्थानांतरित करने की मंजूरी

  •  
  • Publish Date - February 23, 2022 / 10:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के निदेशक मंडल ने पावरग्रिड विजाग ट्रांसमिशन लिमिटेड में 26 प्रतिशत की शेष हिस्सेदारी पीजीइनविट को हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘पावरग्रिड के निदेशक मंडल की 23 फरवरी को हुई बैठक में पावरग्रिड विजाग ट्रांसमिशन लिमिटेड में पीजीइनविट को शेष 26 प्रतिशत इक्विटी के हस्तांतरण की मंजूरी दी गई।’’

इसके अलावा कंपनी के निदेशक मंडल ने पावर ग्रिड परली ट्रांसमिशन लिमिटेड, पावर ग्रिड वरोरा ट्रांसमिशन लिमिटेड और पावरग्रिड जबलपुर ट्रांसमिशन लिमिटेड को होने वाली अतिरिक्त आय पर पावर ग्रिड के अधिकार को छोड़ने की भी मंजूरी दे दी।

भाषा जतिन अजय

अजय