प्रेस्टीज एस्टेट्स के सीईओ वेंकट नारायण का इस्तीफा

प्रेस्टीज एस्टेट्स के सीईओ वेंकट नारायण का इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - May 11, 2024 / 01:28 PM IST,
    Updated On - May 11, 2024 / 01:28 PM IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) रियल्टी कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वेंकट नारायण ने निजी हितों को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।

वेंकट ने अगस्त 2017 में प्रेस्टीज एस्टेट्स के सीईओ की जिम्मेदारी संभाली थी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वेंकट ने 10 मई, 2024 को कंपनी के सीईओ पद और बोर्ड की समितियों से अपना इस्तीफा दे दिया है।

बोर्ड ने शुक्रवार को हुई बैठक में उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। वह 10 अगस्त, 2024 तक कंपनी से जुड़े रहेंगे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय