मुंबई, 16 मई (भाषा) देश में निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी निवेश इस साल अप्रैल में सालाना आधार पर 7.4 अरब डॉलर पर स्थिर रहा।
उद्योग के लिये जनसंपर्क का काम करने वाली आईवीसीए और परामर्श कंपनी ईवाई ने एक रिपोर्ट में यह कहा। हालांकि, इस साल मार्च की तुलना में निवेश 37 प्रतिशत अधिक रहा।
परामर्श कंपनी के भागीदार विवेक सोनी ने कहा कि स्वास्थ्य और वित्तीय सेवा जैसे क्षेत्रों में गतिविधियां बेहतर रहीं। इसके अलावा बुनियादी ढांचा और रियल एस्टेट अल्पकाल में निवेश के लिये आकर्षक क्षेत्र होंगे।
सौदों की संख्या के संदर्भ में अप्रैल 2023 में 49 सौदे हुए। यह सालाना आधार पर 55 प्रतिशत कम है जबकि इस साल मार्च के मुकाबले 32 प्रतिशत कम है।
इसमें 10 करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य के 12 बड़े सौदे शामिल हैं। इन सौदों का कुल मूल्य 6.7 अरब डॉलर रहा जो सालाना आधार पर 19 प्रतिशत अधिक है।
भाषा
रमण अजय
अजय