पंजाब ने अप्रैल से अक्टूबर तक 15,683.59 करोड़ रुपये का शुद्ध जीएसटी संग्रह किया

पंजाब ने अप्रैल से अक्टूबर तक 15,683.59 करोड़ रुपये का शुद्ध जीएसटी संग्रह किया

पंजाब ने अप्रैल से अक्टूबर तक 15,683.59 करोड़ रुपये का शुद्ध जीएसटी संग्रह किया
Modified Date: November 2, 2025 / 08:41 pm IST
Published Date: November 2, 2025 8:41 pm IST

चंडीगढ़, दो नवंबर (भाषा) पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी एवं कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने रविवार को कहा कि राज्य में चालू वित्त वर्ष के दौरान अक्टूबर 2025 तक शुद्ध माल एवं सेवा कर संग्रह में 21.51 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि अकेले अक्टूबर में 14.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

वृद्धि का विवरण देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य ने अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक शुद्ध जीएसटी में 15,683.59 करोड़ रुपये एकत्र किए, जबकि पिछले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष) की इसी अवधि के दौरान 12,907.31 करोड़ रुपये एकत्र हुए थे। इस तरह शुद्ध जीएसटी संग्रह में 2,776 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।

चीमा ने इस वर्ष पंजाब में आई भीषण बाढ़ तथा जीएसटी 2.0 के तहत कर दरों को युक्तिसंगत बनाए जाने के बावजूद राज्य के प्रदर्शन की सराहना की।

 ⁠

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में