पीवीआर आईनॉक्स को पहली तिमाही में 81.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

पीवीआर आईनॉक्स को पहली तिमाही में 81.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

  •  
  • Publish Date - August 1, 2023 / 10:02 PM IST,
    Updated On - August 1, 2023 / 10:02 PM IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) सिनेमाघर चलाने वाली पीवीआर आईनॉक्स को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 81.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पूर्व में पीवीआर लिमिटेड के नाम से प्रसिद्ध कंपनी ने जून, 2022 तिमाही में 53.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

आईनॉक्स ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी परिचालन आय 1,304.9 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 981.4 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा, “पीवीआर आईनॉक्स के विलय की तिथि एक जनवरी, 2023 मानी गई है। इसलिए पीवीआर और आईनॉक्स का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का परिणाम विलय आधार पर दिया गया। इनकी तुलना वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही से नहीं की जानी चाहिए।”

पीवीआर आईनॉक्स की कुल आय जून तिमाही में 1,329.8 करोड़ रुपये और कुल व्यय 1,437.7 करोड़ रुपये रहा।

भाषा अनुराग रमण

रमण