Rahul Gandhi Jungle Safari: रातों-रात तय हुआ सफारी का कार्यक्रम, सुबह जानवरों को देखने निकले राहुल गांधी, पटवारी और सिंघार भी मौजूद…

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिनों से मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में प्रवास कर रहे हैं। प्रवास के दूसरे दिन, रविवार सुबह उन्होंने हिल स्टेशन की वादियों और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए जंगल सफारी का कार्यक्रम रखा।

Rahul Gandhi Jungle Safari: रातों-रात तय हुआ सफारी का कार्यक्रम, सुबह जानवरों को देखने निकले राहुल गांधी, पटवारी और सिंघार भी मौजूद…

rahul gandhi jungle safari/ image source: IBC24

Modified Date: November 9, 2025 / 12:21 pm IST
Published Date: November 9, 2025 8:57 am IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी पचमढ़ी में दो दिनों से प्रवास पर, जंगल सफारी का आनंद लिया।
  • सफारी सुबह 6 बजे रविशंकर भवन से शुरू हुई, सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
  • सफारी दल में 5 जिप्सी, एक फॉरेस्ट कैंपर और वन विभाग के अधिकारी शामिल।

Rahul Gandhi Jungle Safari: पचमढ़ी: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिनों से मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में प्रवास कर रहे हैं। प्रवास के दूसरे दिन, रविवार सुबह उन्होंने हिल स्टेशन की वादियों और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए जंगल सफारी का कार्यक्रम रखा। सुबह उनका काफिला रविशंकर भवन से रवाना हुआ।

अचानक तय किया गया प्लैन

जंगल सफारी का कार्यक्रम शनिवार रात लगभग 11 बजे अचानक तय किया गया था। इसके लिए देर रात ही पूरी तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। रविवार सुबह जैसे ही काफिला पनारपानी गेट पहुंचा, राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतु पटवारी जिप्सी में बैठकर सफारी के लिए निकले। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए  और उनके साथ सीआरपीएफ और पुलिस के जवान मौजूद रहे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए

सफारी दल में 5 जिप्सी और एक फॉरेस्ट कैंपर वाहन शामिल रहा। साथ ही, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के सहायक संचालक संजीव शर्मा और रेंजर विवेक तिवारी भी टीम में मौजूद रहे। पनारपानी गेट से शुरू होकर सफारी मार्ग में कई प्रमुख पॉइंट्स शामिल थे, जैसे घोड़ानाल, बतकछार, नीमघान और पनारपानी। सफारी का सबसे आखिरी पॉइंट नीमघान था, जो लगभग 20 किलोमीटर दूर है।

राहुल गांधी की पचमढ़ी यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। वन विभाग के अधिकारियों ने मार्ग के हर पॉइंट पर उनकी सुरक्षा और सफारी का मार्ग सुनिश्चित किया।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।