मुंबई में मोबाइल एसेसरीज डीलरों पर छापेमारी में 200 करोड़ रुपये की काली कमाई का पता चला

मुंबई में मोबाइल एसेसरीज डीलरों पर छापेमारी में 200 करोड़ रुपये की काली कमाई का पता चला

मुंबई में मोबाइल एसेसरीज डीलरों पर छापेमारी में 200 करोड़ रुपये की काली कमाई का पता चला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: March 20, 2021 12:30 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) आयकर विभाग ने मुंबई के मोबाइल एसेसरीज डीलरों पर छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी धन का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इन डीलरों ने चीन से आयात के मूल्य को कम कर दिखाया था।

सीबीडीटी ने कहा, ‘‘इस अभियान से पता चलता है कि मोबाइल एसेसरीज कारोबार का लगभग पूरा क्षेत्र ‘बेहिसाबी’ है। मुख्य कलपुर्जों का आयात मुंबई और चेन्नई बंदरगाह के जरिये चीन से होता है।’’

 ⁠

बयान में कहा गया है कि छापेमारी से यह बात सामने आई कि डीलर बिक्री और खरीद को कम कर दिखा रहे थे। जांच में यह भी पता चला कि चीन के व्यापारियों से लेनदेन वी-चैट ऐप के जरिये किया गया।

विभाग ने फॉरेंसिक के जरिये वी-चैट संदेश पकड़े हैं। इन सूचनाओं के जरिये चीन से आयात की मात्रा और लागत का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

सीबीडीटी ने कहा कि छापेमारी के दौरान 5.89 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की गई। छापेमारी के दौरान करीब 270 करोड़ रुपये की बेहिसाबी कमाई का पता चला है।

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन


लेखक के बारे में