रेलटेल का 819 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 फरवरी को खुलेगा, कीमत का दायरा 93-94 रुपये

रेलटेल का 819 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 फरवरी को खुलेगा, कीमत का दायरा 93-94 रुपये

रेलटेल का 819 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 फरवरी को खुलेगा, कीमत का दायरा 93-94 रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: February 11, 2021 8:58 am IST

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने गुरुवार को अपने आईपीओ के लिए बोली का दायरा 93-94 रुपये तय किया, और आईपीओ आम बोली के लिए 16 फरवरी को खुलेगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए सरकार 87,153,369 इक्विटी शेयरों की पेशकश कर रही है, जिसकी हिस्सेदारी 27.16 प्रतिशत होगी।

बोली के ऊपरी छोर पर सरकार आईपीओ से लगभग 819 करोड़ रुपये जुटाएगी।

 ⁠

आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 15 फरवरी को खुलेगा।

कंपनी देश भर में ब्रॉडबैंड टेलीकॉम और मल्टीमीडिया नेटवर्क मुहैया कराती है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में