Railway PSU Stock: रेलवे सेक्टर में निवेश का सही समय! एक्सपर्ट्स की नजर में सबसे मजबूत स्टॉक कौन सा है?

Railway PSU Stock: रेलवे सेक्टर में निवेश का सही समय! एक्सपर्ट्स की नजर में सबसे मजबूत स्टॉक कौन सा है?

  •  
  • Publish Date - April 13, 2025 / 07:52 PM IST,
    Updated On - April 13, 2025 / 07:52 PM IST

(Railway PSU Stock, Image Source: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • रेलवे सेक्टर के स्टॉक्स इस समय करेक्शन मोड में हैं।
  • IRFC लॉन्ग टर्म निवेश के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प माना जा रहा है।
  • IRFC, RVNL और RailTel में गिरावट के बाद अब रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं।

Railway PSU Stock: पिछले एक साल में रेलवे और उससे जुड़े सेक्टर के स्टॉक्स में तेज गिरावट देखने को मिली है। जिसमें IRFC, RVNL, RailTel, Concor और IRCON जैसे शेयरों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इन स्टॉक्स में करेक्शन चल रहा है, यानी यह अपने ऊपरी स्तरों से नीचे आ चुके हैं और अब डिस्काउंट पर उपलब्ध है।

क्या है गिरावट का कारण?

विशेषज्ञों का मानना है कि हाल के बजह में रेलवे के लिए कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं आने से इन स्टॉक्स में गिरावट आई है। इससे निवेशकों की उम्मीदों को झटका लगा। हालांकि हाल ही में सरकार ने रेलवे के 4 नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया है, जिनकी कुल कीमत 18,658 करोड़ रुपये है। इससे भविष्य में इन कंपनियों को लाभ हो सकता है।

कौन सा स्टॉक सबसे बेहतर?

मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसीडेंट का कहना है कि कम रिस्क लेने वाले निवेशकों के लिए IRFC सबसे बढ़िया विकल्प है। कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है और सरकार का समर्थन भी मिल रहा है। वहीं, जो निवेशक थो़ड़ा जोखिम लेकर ज्यादा रिटर्न चाहते हैं उन्हें RVNL जैसे स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं।

IRFC के शेयर का टारगेट प्राइस

लक्ष्मीश्री इंन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड के अनुसार, बीते 33 हफ्तों में IRFC के शेयर 52% तक गिर गए हैं। फिर भी इसका चार्ट पैटर्न मजबूत बना हुआ है। वे मानते हैं कि आने वाले समय में यह स्टॉक 140 रुपये के स्तर तक जा सकता है।

RVNL का प्रदर्शन और टारगेट प्राइस

RVNL के शेयर में भी पिछले 33 सप्ताह में 52% तक लुढ़क गए हैं। लेकिन इसमें रिकवरी की संभावना दिख रही है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह स्टॉक 388 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है।

RailTel में क्या है पोटेंशियल?

RailTel का स्टॉक 39 हफ्तों में 56% तक गिर गए हैं और फिलहाल 275 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। लक्ष्मीश्री इंन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड के अनुसार, यह शेयर जल्द ही 333 रुपये तक जा सकता है। हालांकि, वे यह भी कहते हैं कि बाकी सभी की तुलना में IRFC सबसे सुरक्षित और मजबूत ऑप्शन है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

रेलवे सेक्टर के कौन-कौन से स्टॉक्स फिलहाल डिस्काउंट पर मिल रहे हैं?

IRFC, RVNL, RailTel, Concor और IRCON जैसे स्टॉक्स फिलहाल डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं।

IRFC स्टॉक में निवेश क्यों करना चाहिए?

IRFC का बिजनेस मॉडल मजबूत है, सरकार का समर्थन मिलता है और यह कम रिस्क वाले निवेशकों के लिए बेहतर माना जा रहा है।

RVNL स्टॉक में कितनी गिरावट आई है और इसका लक्ष्य क्या है?

पिछले 33 हफ्तों में RVNL में 52% गिरावट आई है, और इसका टारगेट 388 रुपये बताया जा रहा है।