नयी दिल्ली, भारतीय रेलवे की माल ढुलाई सितंबर 2021 में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 3.62 प्रतिशत अधिक रही। रेलवे ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में नर्स और अटेंडर के बीच हुई जमकर मारपीट, क्योंकि मैडम व्यस्त थी मोबाइल में और…
रेलवे की माल ढुलाई सितंबर, 2021 के दौरान, 10.6 करोड़ टन थी, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 10.23 करोड़ टन की तुलना में 3.62 प्रतिशत अधिक है।
इस अवधि में, भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई से 10,815.73 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 9.19 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इस अवधि में रेलवे की माल ढुलाई से कमाई 9,905.69 करोड़ रुपये थी।
ये भी पढ़ें: बिछ गई बिसात…चुनावी शह-मात! शह-मात के इस खेल में कौन साबित होगा दमदार?
उल्लेखनीय है कि माल ढुलाई को सुगम बनाने के लिए भारतीय रेलवे में कई तरह की रियायतें/छूट भी दी जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: लखीमपुर में मृतक किसानों को 50-50 लाख का मुआवजा देने के मामले में गरमाई सियासत, पूर्व सीएम रमन सिंह ने कही ये बात