Indian Railways: भारतीय रेलवे ने बनाया माल ढुलाई का रिकॉर्ड, 10,815 करोड़ रुपए की हुई कमाई

भारतीय रेलवे की माल ढुलाई सितंबर 2021 में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 3.62 प्रतिशत अधिक रही। रेलवे ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

  •  
  • Publish Date - October 7, 2021 / 11:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, भारतीय रेलवे की माल ढुलाई सितंबर 2021 में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 3.62 प्रतिशत अधिक रही। रेलवे ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में नर्स और अटेंडर के बीच हुई जमकर मारपीट, क्योंकि मैडम व्यस्त थी मोबाइल में और…

रेलवे की माल ढुलाई सितंबर, 2021 के दौरान, 10.6 करोड़ टन थी, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 10.23 करोड़ टन की तुलना में 3.62 प्रतिशत अधिक है।

ये भी पढ़ें: कवर्धा में दो पक्षों का विवाद ले रहा सियासी रंग, विधायक शिवरतन शर्मा को अधिकारियों ने रोका, तो सड़क पर ही बैठ गए धरने पर

इस अवधि में, भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई से 10,815.73 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 9.19 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इस अवधि में रेलवे की माल ढुलाई से कमाई 9,905.69 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें: बिछ गई बिसात…चुनावी शह-मात! शह-मात के इस खेल में कौन साबित होगा दमदार?

उल्लेखनीय है कि माल ढुलाई को सुगम बनाने के लिए भारतीय रेलवे में कई तरह की रियायतें/छूट भी दी जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: लखीमपुर में मृतक किसानों को 50-50 लाख का मुआवजा देने के मामले में गरमाई सियासत, पूर्व सीएम रमन सिंह ने कही ये बात