रेलवे ने कोयले के लिए प्रतिदिन 498 रैक उपलब्ध कराए, 417 का ही इस्तेमाल हुआ

रेलवे ने कोयले के लिए प्रतिदिन 498 रैक उपलब्ध कराए, 417 का ही इस्तेमाल हुआ

  •  
  • Publish Date - May 11, 2022 / 10:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) रेलवे बिजली संयंत्रों को कोयला पहुंचाने के लिए प्रति दिन औसतन 498 रैक उपलब्ध करा रहा है लेकिन कोयला कंपनियां सिर्फ 417 रैक का ही इस्तेमाल कर रही हैं।

आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। यह आंकड़ा ऐसे समय आया है जब कुछ कोयला आधारित बिजली संयंत्र ईंधन आपूर्ति के मुद्दे से जूझ रहे हैं।

रेलवे ने इस साल कोयला रैक के लिए प्रतिदिन औसतन 26,386 वैगन उपलब्ध कराए हैं। 2020-21 में यह संख्या 21,824 वैगन थी।

इस साल 10 मई को रेलवे ने वैगन की संख्या बढ़ाकर 29,283 और 11 मई को 29,944 कर दी।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम