राजेश एक्सपोर्ट्स को मिला 1,352 करोड़ रुपये का ठेका

राजेश एक्सपोर्ट्स को मिला 1,352 करोड़ रुपये का ठेका

राजेश एक्सपोर्ट्स को मिला 1,352 करोड़ रुपये का ठेका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: February 17, 2021 6:20 am IST

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) स्वर्ण परिशोधन कंपनी राजेश एक्सपोर्ट्स को जर्मनी से सोने के आभूषणों के लिये 1,352 करोड़ रुपये का एक ठेका मिला है। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने शेयर बाजार से कहा, ‘‘राजेश एक्सपोर्ट्स को कोविड के बाद पहला महत्वपूर्ण ठेका मिला है। यह ठेका जर्मनी से सोने के आभूषणों की एक डिजाइनर श्रृंखला के लिये मिला है। यह 1,352 करोड़ रुपये का है और इसे 31 मार्च 2021 तक पूरा करना है।’’

कंपनी ने कहा कि यह कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद उसे मिला पहला महत्वपूर्ण ठेका है। कंपनी ने कहा कि महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय विमानन सेवाओं का परिचालन बंद था, ऐसे में वह बड़े ठेके नहीं ले पा रही थी।

 ⁠

बीएसई पर कंपनी का शेयर 0.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 483.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

भाषा सुमन

सुमन


लेखक के बारे में