आरबीआई के निदेशक मंडल की उदयपुर में बैठक, वैश्विक-घरेलू घटनाक्रमों की समीक्षा की

आरबीआई के निदेशक मंडल की उदयपुर में बैठक, वैश्विक-घरेलू घटनाक्रमों की समीक्षा की

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 08:53 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 08:53 PM IST

मुंबई, 31 अक्टूबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल की शुक्रवार को उदयपुर में हुई एक बैठक में वैश्विक एवं घरेलू घटनाक्रमों की समीक्षा की गई।

केंद्रीय बैंक ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ”निदेशक मंडल ने उभरते वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिदृश्य का आकलन किया, जिसमें भू-राजनीतिक और वित्तीय बाजार के घटनाक्रम और संबंधित चुनौतियां शामिल हैं।”

आरबीआई ने जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) की गतिविधियों का मूल्यांकन किया। योजना के तहत कवरेज राशि बढ़ाने के कदमों की घोषणा की गई है।

निदेशक मंडल ने उपभोक्ता शिक्षा एवं संरक्षण विभाग सहित चुनिंदा केंद्रीय कार्यालय विभागों के कामकाज की भी समीक्षा की।

आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की यह 619वीं बैठक थी, जिसकी अध्यक्षता गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने की।

बैठक में डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर, स्वामीनाथन जे, पूनम गुप्ता एवं एस सी मुर्मू के अलावा वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू, आर्थिक मामलों की सचिव अनुराधा ठाकुर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

बयान के मुताबिक, निदेशक मंडल ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में ‘ईमानदारी प्रतिज्ञा’ और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा’ भी ली।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम