नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) सरकार ने सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राव को आरबीआई के डिप्टी गवर्नर पद पर एक साल के लिए दोबारा नियुक्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी। उनका नया कार्यकाल नौ अक्टूबर, 2023 से शुरू होगा।
राव को अक्टूबर, 2020 में पहली बार तीन साल के लिए आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था। इसके पहले वह आरबीआई के कार्यकारी निदेशक थे। वह वर्ष 1984 से ही केंद्रीय बैंक से जुड़े हुए हैं।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय