RBI Penalty on South Indian Bank: SBI और HDFC के बाद अब इस बड़े बैंक पर आरबीआई ने लगाया जुर्माना, क्या ग्राहकों पर पड़ेगा असर? जानें यहां

RBI Penalty on South Indian Bank: SBI और HDFC के बाद अब इस बड़े बैंक पर आरबीआई ने लगाया जुर्माना, क्या ग्राहकों पर पड़ेगा असर? जानें यहां

Edited By :  
Modified Date: November 9, 2024 / 01:43 PM IST
,
Published Date: November 9, 2024 1:42 pm IST

RBI Imposes Penalty on South Indian Bank: नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ‘जमा पर ब्याज दर’ और ‘बैंकों में ग्राहक सेवा’ पर कुछ निर्देशों के अनुपालन में खामी के लिए साउथ इंडियन बैंक पर 59.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।  बैंक की 31 मार्च, 2023 तक वित्तीय स्थिति के संदर्भ में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बैंक के पर्यवेक्षी मूल्यांकन के लिए एक वैधानिक निरीक्षण किया गया था।

Read More : Latest News on Pension Payment Orders: पेंशनर्स की मौज.. सरकार के इस नए सिस्टम से लगी लॉटरी, अब देश में कहीं भी पा सकेंगे पेंशन का पैसा 

बैंक के विरुद्ध लगाए गए आरोप सत्य

RBI के निर्देशों और संबंधित पत्राचार के गैर-अनुपालन के आधार पर साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड को एक नोटिस जारी किया गया था। नोटिस पर बैंक के जवाब तथा व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान दिए गए मौखिक प्रस्तुतिकरणों पर विचार करने के बाद आरबीआई ने पाया कि बैंक के विरुद्ध लगाए गए आरोप सत्य हैं, जिसके लिए मौद्रिक जुर्माना लगाया जाना आवश्यक है।

Read More : Sexual Harassment Case : कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर अकेली थी महिला कर्मचारी, सहायक संचालक ने की गंदी हरकत, पहले भी कईयों को बना चुका है शिकार 

SBI और HDFC पर भी लग चुका है जुर्माना

इससे पहले आरबीआई न‍ियमों का पालन नहीं करने पर एसबीआई, पीएनबी, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक पर भी जुर्माना लगा चुका है। RBI ने कहा कि बैंक ने एसएमएस/ई-मेल या पत्र के माध्यम से कुछ ग्राहकों को सूचित किए बिना न्यूनतम शेष/औसत न्यूनतम शेष राशि न बनाए रखने पर दंडात्मक शुल्क लगाया है। आरबीआई ने कहा कि, यह जुर्माना वैधानिक और नियामकीय अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर कोई प्रभाव डालना नहीं है।

Read More : Chinese Garlic Vs Indian Garlic Difference: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे चायनीज लहसुन? हो सकते हैं जानलेवा बीमारियों के शिकार, जानिए कैसे करें पहचान

क्‍या ग्राहकों पर पड़ेगा असर?
इससे पहले भी न‍ियमों का पालन नहीं करने पर र‍िजर्व बैंक की तरफ से कई अलग-अलग बैंकों पर जुर्माना लगाया जा चुका है. लेक‍िन आपको बता दें आरबीआई की तरफ से बैंकों पर इस तरह लगाए जाने वाले जुर्माने से ग्राहकों पर कोई असर नहीं होता. ग्राहकों का बैंक के साथ लेनदेन पहले की ही तरह सुचारू रूप से चलता रहता है. न ही बैंक की तरफ से ग्राहकों को द‍िये जाने वाले फायदे पर इसका कोई असर होता है.

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो