RBI Repo Rate Latest Update/ Image Credit: ANI News
नई दिल्ली: RBI Repo Rate: यदि आप घर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। आने वाले समय में होम लोन की किस्तें कम हो सकती हैं क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपने रेपो रेट में फिर से कटौती करने की संभावना जता रहा है। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर में होने वाली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की जा सकती है। इस कटौती के बाद साल 2025 के आखिरी तक रेपो रेट 5.25 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। वहीं, हाल के महीनों में महंगाई दर में आई कमी को देखते हुए अनुमान है कि अगस्त और अक्टूबर की MPC बैठकों में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। इस बीच, दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना जताई जा रही है।
HSBC ग्लोबल रिसर्च की रिपोर्ट में बताया गया है कि आगामी अगस्त और अक्टूबर की बैठकों में रेपो रेट स्थिर रहेगी। किंतु दिसंबर में 25 बेसिस पॉइंट की फाइनल कटौती की संभावना है, जिससे 2025 के अंत तक यह 5.25 फीसदी हो जाएगी।
जून में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति दर मई के 2.8% से घटकर 2.1% रह गई। यह कमी खासकर खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में गिरावट की वजह से आई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2025 की दूसरी तिमाही में मुद्रास्फीति औसतन 2.7% रहेगी, जो RBI के अनुमान 2.9% से कम है।
RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में कहा कि कम होती महंगाई और आर्थिक विकास में धीमापन दोनों ही रेपो रेट में कटौती के लिए महत्वपूर्ण कारक हैं। MPC की आगामी बैठकों में महंगाई और आर्थिक विकास की स्थिति के आधार पर ही ब्याज दरों का निर्णय होगा। उन्होंने बताया कि इस साल फरवरी और अप्रैल में 0.25-0.25 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद रेपो रेट 6.00% तक आ गया था। इसके बाद जून में 0.50 बेसिस पॉइंट की कटौती के कारण यह 5.50% पर पहुंच गया है।