आरईए ग्रुप ने प्रवीण शर्मा को आरईए इंडिया का सीईओ नियुक्त किया

आरईए ग्रुप ने प्रवीण शर्मा को आरईए इंडिया का सीईओ नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 06:09 PM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 06:09 PM IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट के बारे में डिजिटल रूप से जानकारी देने वाली ऑस्ट्रेलियाई कंपनी आरईए ग्रुप ने प्रवीण शर्मा को आरईए इंडिया का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की है।

कंपनी ने बयान में कहा कि शर्मा के पास तकनीक, डिजिटल, मीडिया और विज्ञापन के क्षेत्रों में भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 25 साल का प्रबंधन स्तर पर काम करने का अनुभव है। वह ध्रुव अग्रवाल का स्थान लेंगे, जिन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

हाल ही में, प्रवीण पेटीएम से जुड़े थे, जहां उन्होंने ‘ऑनलाइन पेमेंट्स और कॉमर्स सर्विसेज’ सहित कई कारोबार की स्थापना की और उनका नेतृत्व किया। इससे पहले उन्होंने गूगल में नौ साल तक काम किया था।

आरईए ग्रुप के सीईओ, ओवेन विल्सन ने कहा, “मैं प्रवीण शर्मा का आरईए ग्रुप में स्वागत करते हुए काफी उत्साहित हूं। डिजिटल कारोबार में उनके व्यापक अनुभव से आरईए इंडिया को बड़ी रणनीतिक बढ़त मिलेगी…. मुझे विश्वास है कि वह आरईए इंडिया के अगले विकास चरण का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करेंगे।”

अपनी नियुक्ति पर शर्मा ने कहा, “आरईए इंडिया से जुड़ना मेरे लिए बेहद रोमांचक और सम्मानजनक है। भारतीय प्रॉपटेक बाजार में काफी संभावनाएं हैं और मुझे विश्वास है कि आरईए इंडिया इन अवसरों का पूरा लाभ उठाने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।’’

भाषा अजय

अजय