इंदौर में चना बेसन के भाव में कमी

इंदौर में चना बेसन के भाव में कमी

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 12:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

इंदौर, 16 सितम्बर (भाषा)। स्थानीय सियागंज किराना बाजार में बुधवार को चना बेसन के भाव में 50 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की कमी हुई। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में 12 गाड़ी आवक हुई।

शक्कर- खोपरा गोला

शक्कर 3470 से 3520 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला 120 से 135 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 2650 से 3500 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी खड़ी सांगली 130 से 132, हल्दी खड़ी निजामाबाद 100 से 110 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 4600 से 6000, पैकिंग में 6000 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1080, मैदा 1120, रवा 1250, चना बेसन 3400 से 3450 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

भाषा सं. अमित पाण्डेय

पाण्डेय