मुंबई में दिसंबर में आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण दोगुना: रिपोर्ट

मुंबई में दिसंबर में आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण दोगुना: रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - December 31, 2020 / 09:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) नाइट फ्रैंक इंडिया के अनुसार महाराष्ट्र सरकार के स्टैंप शुल्क में कमी करने के चलते मुंबई में आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण दिसंबर में इससे पिछले महीने के मुकाबले दोगुने से अधिक बढ़कर 18,854 इकाई हो गया।

सलाहकार फर्म ने कहा कि नवंबर 2020 में कुल 9,301 इकाइयों का पंजीकरण हुआ था, जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 6,433 इकाई था।

नाइट फ्रैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘मुंबई ने दिसंबर 2020 में आवासीय बिक्री पंजीकरण में ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की। बिक्री के लिहाज से 30 दिसंबर तक कुल 18,854 इकाइयों का पंजीकरण हुआ।’’

नाइट फ्रैंक इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि महाराष्ट्र में स्टाम्प ड्यूटी में कमी से घरों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय