रिलायंस इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत उछाल के साथ 17,394 करोड़ रुपये

रिलायंस इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत उछाल के साथ 17,394 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - October 27, 2023 / 07:51 PM IST,
    Updated On - October 27, 2023 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 27 प्रतिशत उछाल के साथ 17,394 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बताया कि तेल तथा गैस कारोबार से आय में उछाल आया और फैशन-जीवनशैली खंड के साथ ही किराना और ई-कॉमर्स में वृद्धि के कारण भी राजस्व बढ़ा।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसका शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर, 2023 तिमाही में सालाना आधार पर 27.3 प्रतिशत बढ़कर 17,394 करोड़ रुपये या 25.71 रुपये प्रति शेयर रहा। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,656 करोड़ रुपये या 19.92 रुपये प्रति शेयर था।

कंपनी ने बताया कि उसकी परिचालन आय 2.34 लाख करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय