(Reliance Power Share, Image Credit: Meta AI)
Reliance Power Share: अनिल अंबानी की पावर सेक्टर की कंपनी रिलायंस पावर ने जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही में 126 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है। जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को 397.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 2,066 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से थोड़ा कम है। लेकिन अच्छी बात यह है कि कंपनी ने अपने खर्चों को घटाकर 1,998.49 करोड़ रुपये कर दिया, जो पहले 2,615.15 करोड़ रुपये था।
वहीं, अगर वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो रिलायंस पावर ने 2,947.83 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इसके मुकाबले 2023-24 में कंपनी को 2,068.38 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने इस दौरान 5,338 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया, जिसमें मैच्योरिटी पेमेंट भी शामिल है। इसके चलते कंपनी का ऋण-इक्विटी अनुपात घटकर 0.88 रह गया, जो पहले 1.61 था। यह कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार को दर्शाता है।
पिछले कारोबारी दिन में रिलायंस पावर के शेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को यह 1.39% उछलकर 38.79 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछली क्लोजिंग 38.29 रुपये थी। जून 2024 में यह स्टॉक 23.30 रुपये तक गिर गया था और अक्टूबर 2024 में 53.64 रुपये तक चढ़ गया था, जो इसका 52 सप्ताह का उच्चतम और न्यूनतम स्तर है। अब सोमवार को इस शेयर पर निवेशकों की खास नजर बनी रहेगी।
कंपनी की सब्सिडियरी रिलायंस न्यू सनटेक प्राइवेट लिमिटेड ने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ 25 साल की बिजली खरीद की डील की है। इसके अनुसार, 930 मेगावाट सोलर एनर्जी और 465 मेगावाट/1,860 मेगावाट घंटा बैटरी एनर्जी सिस्टम की जाएगी। यह डील 3.53 रुपये प्रति यूनिट की स्थिर दर पर हुई है, जो कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ के लिए एक बड़ा कदम है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।