एसईजेड में उत्पादन बढ़ाने के लिए राहत उपायों पर विचार: गोयल

एसईजेड में उत्पादन बढ़ाने के लिए राहत उपायों पर विचार: गोयल

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 04:45 PM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 04:45 PM IST

विशाखापत्तनम, 15 नवंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) में उत्पादन बढ़ाने के लिए कुछ राहत उपायों को लागू करने पर विचार कर रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रालय भारत के घरेलू बाजार में उपयोग के लिए इन क्षेत्रों में अतिरिक्त क्षमता को बढ़ावा देने के तरीकों और साधनों पर विचार कर रहा है।

वाणिज्य मंत्री ने यहां आंध्र प्रदेश एसईजेड में ब्रांडिक्स टेक्सटाइल इकाइयों का दौरा करते हुए कहा कि यह एक तरह से आयात प्रतिस्थापन भी होगा, क्योंकि आयातित सामानों के मुकाबले एसईजेड से घरेलू आपूर्ति बेहतर है।

उन्होंने कहा, ”हम इस अंतर को कम करने की कोशिश कर रहे हैं और पूरी उम्मीद है कि जल्द ही सभी विशेष आर्थिक क्षेत्रों से उत्पादन में भारी वृद्धि होगी।”

गोयल सीआईआई साझेदारी शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए यहां आए थे।

उन्होंने कहा कि देश के विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) आयुक्तों को अगले सप्ताह यहां एक बैठक आयोजित करने के लिए कहा गया है।

यह पूछने पर कि क्या वाणिज्य मंत्रालय इन क्षेत्रों को राहत देने के लिए संसद में एक विधेयक लाएगा, उन्होंने कहा, ”हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं, क्या इसके लिए कानून में संशोधन की आवश्यकता है या कुछ नियमों के जरिये ऐसा किया जा सकता है।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय