रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हुआ सख्त, 5 बैंकों पर लगाया जुर्माना

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हुआ सख्त, 5 बैंकों पर लगाया जुर्माना

  •  
  • Publish Date - March 4, 2019 / 02:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नियमों के उल्‍लंघन को लेकर कर्नाटक बैंक पर 4 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।रिजर्व बैंक ने स्विफ्ट से जुड़ी परिचालन नियंत्रणों के क्रियान्वयन में देरी को लेकर कर्नाटक बैंक पर जुर्माना लगाया है। अभी कुछ ही दिन पहले आरबीआई ने एसबीआई, देना बैंक, यूनियन बैंक, आईडीबीआई बैंक पर भी जुर्माना लगाया था।

ये भी पढ़ें:वायुसेना ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

दरअसल स्विफ्ट मैसेज भेजने वाला एक वैश्विक सॉफ्टवेयर है, जिसका इस्तेमाल वित्तीय संस्थाएं ट्रांजेक्‍शन के लिए करती हैं। लेकिन कर्नाटक बैंक लगातार इसके परिचालन में देरी कर रहा था। आखिरकार आरबीआई को कार्रवाई करनी पड़ी हैं। वहीं शनिवार को आरबीआई ने यूनियन बैंक पर तीन करोड़, देना बैंक पर दो करोड़, एसबीआई और आईडीबीआई बैंक पर 1-1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:तैयारियां पूरी, धार में पीएम मोदी की विजय संकल्प रैली मंगलवार को

गौरतलब है कि स्विफ्ट मैसेजिंग सॉफ्टवेयर का ही गलत तरीके से इस्तेमाल करके पंजाब नेशनल बैंक में 14,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया था। हलांकि पीएनबी में हुए इस बड़े घोटाले के बाद से आरबीआई बैंकों के ट्रांजेक्‍शन को लेकर सख्त हो गया है।