महत्वपूर्ण खनिज आपूर्ति शृंखला विकसित करने के लिए राइट्स, एचसीएल में समझौता

महत्वपूर्ण खनिज आपूर्ति शृंखला विकसित करने के लिए राइट्स, एचसीएल में समझौता

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 07:11 PM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 07:11 PM IST

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) इंजीनियरिंग कंपनी राइट्स लिमिटेड ने घरेलू और विदेशी बाजारों में महत्वपूर्ण खनिजों सहित धातुओं एवं खनिजों की आपूर्ति शृंखला को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

राइट्स लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि यह साझेदारी भारत और विदेशों में अन्वेषण, निष्कर्षण, शोधन और उत्पादन गतिविधियों पर केंद्रित होगी। सहयोग में खनिज ब्लॉक नीलामी में भागीदारी और खनन बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है।

समझौता ज्ञापन (एमओयू) के हिस्से के रूप में, राइट्स हिंदुस्तान कॉपर के खनन कार्यों को मजबूत करने के लिए परियोजना नियोजन, परिवहन बुनियादी ढांचे के विकास, बहु-मॉडल परिवहन योजना और रोलिंग स्टॉक समर्थन सहित परामर्श और लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य एक एकीकृत, आत्मनिर्भर खनिज मूल्य शृंखला का निर्माण करना है जो भारत की महत्वपूर्ण खनिज सुरक्षा का समर्थन करती है, सतत वृद्धि को बढ़ावा देती है और देश के आर्थिक जुझारूपन को मजबूत करती है।’’

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खान मंत्रालय के तहत एक एकीकृत सार्वजनिक क्षेत्र की तांबा उत्पादक कंपनी है। यह खनन और लाभकारीकरण से लेकर गलाने, शोधन और तांबे के तार की छड़ों के विनिर्माण तक तांबे के उत्पादन के पूरे स्पेक्ट्रम में लगी हुई है।

एचसीएल के केंद्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड, गुजरात और महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में स्थित हैं।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग