रॉयल एनफील्ड की बिक्री अप्रैल में छह प्रतिशत बढ़ी

रॉयल एनफील्ड की बिक्री अप्रैल में छह प्रतिशत बढ़ी

  •  
  • Publish Date - May 1, 2025 / 07:26 PM IST,
    Updated On - May 1, 2025 / 07:26 PM IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री अप्रैल महीने में सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 86,559 इकाई रही।

कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 82,043 इकाइयां बेची थी।

रॉयल एनफील्ड ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में डीलरों को 76,002 इकाई की आपूर्ति की गयी, जो पिछले साल अप्रैल में 75,038 इकाई की तुलना में एक प्रतिशत अधिक है।

अप्रैल में निर्यात सालाना आधार पर 55 प्रतिशत बढ़कर 10,557 इकाई रहा।

रॉयल एनफील्ड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी बी गोविंदराजन ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले वित्त वर्ष में दस लाख यूनिट की बिक्री की उपलब्धि हासिल करने के बाद, इस साल भी शानदार शुरुआत हुई है।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण