राजस्थान में ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 1745.73 करोड़ रुपये मंजूर |

राजस्थान में ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 1745.73 करोड़ रुपये मंजूर

राजस्थान में ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 1745.73 करोड़ रुपये मंजूर

:   Modified Date:  February 23, 2023 / 07:45 PM IST, Published Date : February 23, 2023/7:45 pm IST

जयपुर, 23 फरवरी (भाषा) राजस्थान सरकार ने ग्रामीण सड़कों एवं पुलों के निर्माण एवं सुदृढीकरण के लिए 1745.73 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

इसके अनुसार गहलोत के इस निर्णय से राज्य के गांवों में लगभग 2369 कि.मी. लम्बाई की सड़कों तथा 3369 मीटर लम्बाई के पुलों के सुदृढ़ीकरण एवं क्रमोन्नयन के कुल 301 कार्य कराए जाएंगे। इनमें 266 सड़कों एवं 35 पुलों के कार्य शामिल हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने वाले इन कार्यों से ग्रामीण क्षेत्र सड़क मार्ग से जुड़ेंगे और आवागमन सुगम हो सकेगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020-21 के बजट में राज्य के गांवों में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए मार्च-2025 तक 8663 कि.मी. लम्बाई की ग्रामीण सड़कों के उन्नयन की घोषणा की थी, जिसकी क्रियान्विति में उक्त स्वीकृति प्रदान की गई है।

भाषा पृथ्वी कुंज अर्पणा रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)