रुपया 22 पैसे टूटकर 85.61 प्रति डॉलर पर

रुपया 22 पैसे टूटकर 85.61 प्रति डॉलर पर

  •  
  • Publish Date - June 3, 2025 / 08:55 PM IST,
    Updated On - June 3, 2025 / 08:55 PM IST

मुंबई, तीन जून (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे टूटकर 85.61 पर बंद हुआ। अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और शेयर बाजार में बिकवाली दबाव के कारण रुपये की विनिमय दर पर असर पड़ा।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर अनिश्चितताओं के बीच नकारात्मक घरेलू शेयर बाजारों को देखते हुए रुपये पर दबाव रहा। निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति घोषणाओं का इंतजार कर रहे हैं।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बुधवार को अपनी द्विमासिक नीति पर विचार-विमर्श शुरू करेगी। मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा छह जून को की जाएगी।

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 85.55 पर खुला और कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 85.44 के उच्च और 85.63 के निचले स्तर के बीच रहा। कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 85.61 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 22 पैसे की गिरावट है।

सोमवार को रुपया 16 पैसे बढ़कर 85.39 पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘जोखिम से बचने की भावना, अमेरिकी डॉलर में तेजी और विदेशी कोषों की निकासी के बीच भारतीय रुपये ने सोमवार की अपनी बढ़त को खो दी। पिछले पांच दिन से स्थानीय मुद्रा एक सीमित दायरे में मजबूत हो रही है।’’

परमार ने कहा कि निकट भविष्य में, डॉलर-रुपये का हाजिर मूल्य 85.10 और 85.90 के बीच रहने की उम्मीद है।

इस बीच, विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.45 प्रतिशत बढ़कर 99.14 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 1.56 प्रतिशत बढ़कर 65.64 डॉलर प्रति बैरल रहा।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव और यूक्रेन और रूस के बीच नए सिरे से भू-राजनीतिक तनाव भी घरेलू मुद्रा पर असर डाल सकते हैं। व्यापारी अमेरिका से रोजगार के अवसरों और कारखाना ऑर्डर के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं।’’

घरेलू शेयर बाजार में, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 636.24 अंक गिरकर 80,737.51 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 174.10 अंक की गिरावट के साथ 24,542.50 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 2,853.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय