रुपया आठ पैसे टूटकर 89.71 प्रति डॉलर पर

रुपया आठ पैसे टूटकर 89.71 प्रति डॉलर पर

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 09:10 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 09:10 PM IST

मुंबई, 24 दिसंबर (भाषा) रुपया बुधवार को अपनी शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और कारोबार के अंत में आठ पैसे की गिरावट के साथ 89.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी पूंजी की निकासी और सोने के आयातकों की डॉलर की बढ़ती मांग के कारण रुपये की विनिमय दर में गिरावट आई।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि केन्द्रीय बैंक के डॉलर-रुपया विनिमय (स्वैप) और खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) के ऐलान के बावजूद, डॉलर की मज़बूत मांग और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच, ये उपाय बाजार धारणा को बढ़ाने में नाकाम रहे।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.56 पर खुला। कारोबार के दौरान 89.51 प्रति डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे की बढ़त है।

कारोबार के अंत में रुपया अपना आरंभिक लाभ काफी कुछ गंवा बैठा और आठ पैसे की गिरावट दर्शाता 89.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.63 पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट जोखिम से बचने की प्रवृत्ति के कारण हुई। इसे छुट्टियों से पहले विदेशी निवेशकों की निरंतर पूंजी निकासी तथा सर्राफा आयातकों से डॉलर की बढ़ी हुई मांग से समर्थन मिला।

परमार ने कहा, ‘‘केंद्रीय बैंक द्वारा डॉलर/रुपया अदला-बदली और खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद की घोषणा के बावजूद, ये उपाय बाजार में उत्साह पैदा करने में विफल रहे क्योंकि इनसे साल के अंत से पहले डॉलर की आपूर्ति और मांग के बीच बढ़ते अंतर को पाटने में कोई खास मदद नहीं मिली।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.81 पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स 116.14 अंक टूटकर 85,408.70 अंक पर जबकि निफ्टी 35.05 अंक फिसलकर 26,142.10 अंक पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

बीएसई सेंसेक्स 116.14 अंक की गिरावट के साथ 85,408.70 अंक पर तथा निफ्टी 35.05 अंक की गिरावट दर्शाता 26,142.10 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,721.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा था कि वह बैंकिंग प्रणाली में नकदी बढ़ाने के लिए दो लाख करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करेगा। साथ ही 10 अरब अमेरिकी डॉलर की डॉलर-रुपये अदला-बदली नीलामी आयोजित करेगा।

ओएमओ (खुले बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद-बिक्री) के तहत ये खरीद और अदला-बदली नीलामी 29 दिसंबर, 2025 से 22 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय