रुपया दो पैसे टूटकर 79.85 प्रति डॉलर पर

रुपया दो पैसे टूटकर 79.85 प्रति डॉलर पर

  •  
  • Publish Date - August 24, 2022 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

मुंबई, 24 अगस्त (भाषा) कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और घरेलू शेयर बाजार में मिलेजुले रुख के चलते रुपया बुधवार को दो पैसे की गिरावट के साथ 79.85 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.84 पर खुला। इसने दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 79.68 के ऊपरी और 79.87 के निचले स्तर को देखा।

कारोबार के अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे टूटकर 79.85 पर बंद हुआ।

पिछले सत्र में रुपया 79.83 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत बढ़कर 108.65 पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 563 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा मानसी अजय

अजय