मुंबई, 22 जनवरी (भाषा) रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरते हुए 15 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 91.50 पर पहुंच गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड अधिग्रहण के लिए यूरोप पर शुल्क लगाने का कोई इरादा न होने की बात कहने के बाद जोखिम लेने की प्रवृत्ति में सुधार से घरेलू मुद्रा को बल मिला।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि दावोस में राष्ट्रपति ट्रंप के ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण स्थापित करने के प्रयास में आठ यूरोपीय देशों पर लगाए जाने वाले शुल्क को बुधवार को रद्द करने की घोषणा के बाद निवेशकों का मनोबल बढ़ा है। इसके अलावा, घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख ने भी घरेलू मुद्रा को समर्थन दिया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 91.54 प्रति डॉलर पर खुला। फिर मजबूत होकर 91.50 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 15 पैसे की बढ़त दर्शाता है।
रुपया बुधवार को 68 पैसे टूटकर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सर्वकालिक निचले स्तर 91.65 पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.78 पर रहा।
घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 533.37 अंक चढ़कर 82,443 अंक पर जबकि निफ्टी 157.20 अंक की बढ़त के साथ 25,314.70 अंक पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.35 डॉलर प्रति बैरल रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,787.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा निहारिका
निहारिका