ऑस्ट्रेलियाई ओपन: युकी मिश्रित युगल के पहले दौर में बाहर

Ads

ऑस्ट्रेलियाई ओपन: युकी मिश्रित युगल के पहले दौर में बाहर

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 11:47 AM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 11:47 AM IST

मेलबर्न, 22 जनवरी (भाषा) भारत के युकी भांबरी और उनकी अमेरिकी साथी निकोल मेलिचर-मार्टिनेज गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के पहले दौर में जर्मनी के टिम पुट्ज़ और चीन की झांग शुआई की जोड़ी से हार गए।

भांबरी और मेलिचर-मार्टिनेज को पुट्ज़ और शुआई की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी से 6-3 1-6 (10-6) से हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि साल के पहले ग्रैंड स्लैम में भांबरी का अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि वह पुरुष युगल स्पर्धा में मुकाबले में बने हुए हैं।

युकी और स्वीडन के उनके साथी आंद्रे गोरानसन ने बुधवार को पुरुष युगल के पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ और क्रूज़ हेविट को 6-3 6-4 से पराजित किया था।

भांबरी का ऑस्ट्रेलियाई ओपन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 में रहा, जब उन्होंने न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के साथ तीसरे दौर तक का सफर तय किया था। ग्रैंड स्लैम में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल रहा, जब इस जोड़ी ने अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

भाषा

पंत

पंत