Simran Bala Assistant Commandant CRPF: सिमरन बाला…पाकिस्तान से होने वाली गोलीबारी के बीच बीता बचपन, दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर करेंगी 140 जवानों के दल का नेतृत्व, जानिए कौन हैं ये असिस्टेंट कमांडेंट

Ads

Simran Bala Assistant Commandant CRPF: सिमरन बाला...पाकिस्तान से होने वाली गोलीबारी के बीच बीता बचपन, दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर करेंगी 140 जवानों के दल का नेतृत्व, जानिए कौन हैं ये असिस्टेंट कमांडेंट

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 11:31 AM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 11:32 AM IST

Simran Bala Assistant Commandant CRPF: सिमरन बाला...पाकिस्तान से होने वाली गोलीबारी के बीच बीता बचपन, दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर करेंगी 140 जवानों के दल का नेतृत्व / Image: ANI

HIGHLIGHTS
  • इतिहास रचेंगी सिमरन बाला
  • 140 जवानों के दल का करेंगी नेतृत्व
  • नौशेरा की बिटिया का कमाल

नई दिल्ली: Simran Bala Assistant Commandant CRPF आज से तीन दिन बाद यानि 26 जनवरी को पूरे भारत में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर हर साल की भांति इस साल भी गणतंत्र दिवस की परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रक्षा मंत्रालय सैन्य ताकतों का प्रदर्शन करेगा। वहीं, 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर इतिहास के पन्नों पर नया अध्याय जुड़ने वाला है। तो चलिए जानते हैं क्या खास होने वाला है।

140 जवानों के दल का नेतृत्व करेंगी

Simran Bala Assistant Commandant CRPF दरअसल 26 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस परेड में सिमरन बाला इतिहास रचने वाली हैं। 26 वर्षीय CRPF असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला गणतंत्र दिवस के मौके पर 140 से अधिक पुरुष कर्मियों वाले दल का नेतृत्व करने वाली हैं। भारतीय इतिहास में पहली बार होगा जब पुरुषों के दल का एक महिला नेतृत्व करेंगी। यह देश की सबसे बड़ी अर्धसैनिक बल के लिए एक मील का पत्थर है, जो सुरक्षा सेवाओं में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का प्रतीक है। बता दें कि अपनी परिचालन क्षमता के लिए प्रसिद्ध सीआरपीएफ में पारंपरिक रूप से पुरुष अधिकारी ही परेड का नेतृत्व करते रहे हैं।

कौन हैं CRPF Assistant Commandant सिमरन बाला?

मिली जानकारी के अनुसार असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा की रहने वालीं हैं। बताया जाता है कि सीमरन बाला ने बचपन से ही सीमा पार से होने वाली गोलीबारी को देखा है। इसी से प्रेरित होकर सिमरन के दिल में देश प्रेम का जज्बा जाग उठा और उन्होंने देश के लिए कुछ करने की ठान ली। सिमरन ने 10वीं तक की पढ़ाई नौशेरा मे की है, जिसके बाद आगे की शिक्षा के लिए वो जम्मू आ गईं। वहीं, उन्होंने उच्च शिक्षा गांधी नगर में पूरी की है। स्नातक के अंतिम सेमेस्टर में उन्होंने यूपीएससी CAPF की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में सफल रहीं।

 

पहले अटेंप्ट में पास की कठिन परीक्षा

जून 2023 में, सिमरन बाला ने यूपीएससी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा उत्तीर्ण की। वह जम्मू-कश्मीर से इसे सफल करने वाली एकमात्र महिला थीं, जिन्होंने 151 योग्य उम्मीदवारों में से 82वीं अखिल भारतीय रैंक प्राप्त की। अपनी सफलता का श्रेय सिमरन बाला ने कड़ी मेहनत, दृढ़ता, निरंतरता और माता-पिता, शिक्षकों, शुभचिंतकों के समर्थन को दिया। उन्होंने डिजिटल पहुंच के महत्व पर भी प्रकाश डाला: इंटरनेट युग में, उम्मीदवार सीमावर्ती क्षेत्र या महानगर कहीं से भी सफल हो सकते हैं।

पूरे जम्मू-कश्मीर के लिए गौरव की बात

सिमरन की बहन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये ना सिर्फ नौशेरा के लिए बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर के लिए गौरव की बात है। जब कोई लड़की सीमावर्ती क्षेत्र से निकलकर देश को नेतृत्व करती है तो ये पूरे देश की लड़कियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनती है। खासकर उस क्षेत्र के लिए जहां पर सुविधाओं का आभाव है और लोग पढ़ाई के लिए सोचते हैं। ऐसे में मेरी दीदी सिमरन ने जो मुकाम हासिल किया है उससे पूरे नौशेरा के लोग खुश हैं और बधाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें

सिमरन बाला किस अर्धसैनिक बल (Paramilitary Force) से जुड़ी हैं?

असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की अधिकारी हैं, जो भारत का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है।

26 जनवरी 2026 को भारत कौन सा गणतंत्र दिवस मना रहा है?

इस साल भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, जिसमें इस बार 10,000 विशेष अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है।

सिमरन बाला ने UPSC CAPF परीक्षा में कौन सी रैंक हासिल की थी?

उन्होंने जून 2023 में घोषित परिणाम में अखिल भारतीय स्तर पर 82वीं रैंक (AIR 82) प्राप्त की थी।

सिमरन बाला के नेतृत्व में कितने जवान परेड करेंगे?

वह 77वें गणतंत्र दिवस परेड में 140 से अधिक पुरुष कर्मियों के दल का नेतृत्व कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराएंगी।

सिमरन बाला के लिए प्रेरणा का स्रोत क्या रहा?

नौशेरा जैसे सीमावर्ती क्षेत्र में बचपन बिताने के दौरान सीमा पार से होने वाली गोलीबारी को देखकर सिमरन के मन में देश की सुरक्षा का संकल्प जागा।