Indore Girl Suicide: विधायक के घर काम करने वाली युवती ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप, बेटी को इस हाल में देख मां-बाप के उड़ गए होश, सुसाइड नोट….

Ads

Indore Girl Suicide: विधायक के घर काम करने वाली युवती ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप, बेटी को इस हाल में देख मां-बाप के उड़ गए होश, सुसाइड नोट....

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 11:12 AM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 11:13 AM IST

Indore Girl Suicide/Image Source: symbolic

HIGHLIGHTS
  • इंदौर में सनसनी
  • विधायक के घर से जुड़ा मामला
  • 19 वर्षीय युवती की आत्महत्या

इंदौर: Indore Girl Suicide:  इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। भगत सिंह नगर की रहने वाली 19 वर्षीय युवती नेहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी उस समय सामने आई जब शाम को युवती के पिता घर पहुंचे और बेटी को फंदे पर लटका पाया।

विधायक के घर काम करने वाली युवती ने दी जान (Indore Suicide Case)

Indore Girl Suicide:  बताया जा रहा है कि नेहा अपनी मां के साथ एक विधायक के घर पर काम करती थी। युवती के माता-पिता दोनों ही लंबे समय से विधायक के घर घरेलू कामकाज से जुड़े हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही बाणगंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Indore Girl Suicide:  पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बाणगंगा थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें

"Indore suicide case" में युवती ने आत्महत्या क्यों की?

A1. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

"Banganga police investigation" में अब तक क्या सामने आया है?

A2. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सभी पहलुओं से जांच जारी है।

"19 year old girl suicide Indore" मामले में युवती का परिवार कहां काम करता था?

A3. जानकारी के अनुसार युवती और उसके माता-पिता एक विधायक के घर पर घरेलू कामकाज से जुड़े हुए थे।