पटना, 22 जनवरी (भाषा) पटना के मसौढ़ी इलाके में बृहस्पतिवार तड़के पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद 20 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान झारखंड के लातेहार निवासी परमानंद यादव के रूप में हुई है, जो राहुल सिंह गिरोह से जुड़ा रहा है। इस गिरोह के कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से भी संबंध बताए जा रहे हैं।
पटना पूर्व के पुलिस अधीक्षक (एसपी) परिचय कुमार ने बताया कि यादव मोटरसाइकिल पर सवार था और जब उसे एक चेक पोस्ट पर रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगा, जिससे संदेह हुआ।
उन्होंने कहा कि इसके बाद एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का गठन किया गया और उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।
कुमार ने बताया कि दूसरी बार पुलिस को देखते ही यादव ने मोटरसाइकिल चलाते हुए पुलिस पर गोली चला दी और अंततः गिर पड़ा।
उन्होंने कहा, “पुलिस टीम ने भी नियंत्रित तरीके से गोलीबारी की। आखिरकार जब वह गिर पड़ा तो पुलिस ने उसे काबू में कर लिया।”
एसपी ने बताया कि यादव के पैरों में गोली लगी है और उसे सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
कुमार ने कहा कि यादव डकैती, हत्या, लूट और रंगदारी समेत 20 से अधिक मामलों में वांछित था।
उन्होंने कहा, “ऐसी भी खबर हैं कि उसने कुछ देशों की यात्रा की है। मामले की जांच की जा रही है।”
भाषा कैलाश मनीषा वैभव
वैभव