रुपया 29 पैसे चढ़कर 79.45 प्रति डॉलर पर |

रुपया 29 पैसे चढ़कर 79.45 प्रति डॉलर पर

रुपया 29 पैसे चढ़कर 79.45 प्रति डॉलर पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : August 17, 2022/8:37 pm IST

मुंबई, 17 अगस्त (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 29 पैसे की तेजी के साथ 79.45 के भाव पर बंद हुआ। इस तेजी का कारण घरेलू शेयरों में भारी लिवाली तथा विदेशी पूंजी का सतत निवेश जारी रहना था जिसके चलते निवेशकों की निवेश धारणा और मजबूत हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा मुद्रास्फीतिक दबाव के कम होने से भी रुपये को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.32 के स्तर पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान रुपया 79.26 के उच्चस्तर और 79.48 के निचले स्तर तक गया। अंत में यह 29 पैसे की तेजी के साथ 79.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 79.74 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत चढ़ गया।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत घटकर 92.28 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

इसके अलावा बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 417.92 अंक की तेजी के साथ 60,260.13 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,376.84 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा,

‘‘कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और विदेशी कोषों का निवेश बढ़ने के बाद भारतीय रुपये को पर्याप्त समर्थन मिला है। हालांकि, कारोबारी एफओएमसी बैठक का ब्योरा सामने आने से पहले सतर्क हैं और आने वाले दिनों में कॉरपोरेट द्वारा डॉलर की बाजार से निकासी किये जाने की उम्मीद है जो रुपये में तेजी को सीमित कर सकता है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers