रुपया 79.84 प्रति डॉलर पर स्थिर

रुपया 79.84 प्रति डॉलर पर स्थिर

  •  
  • Publish Date - August 22, 2022 / 04:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

मुंबई, 22 अगस्त (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 79.84 (अस्थायी) के भाव पर अपरिवर्तित बना रहा। इसका कारण विदेशी बाजारों में डॉलर का मजबूत रहना और शेयरों में भारी बिकवाली थी।

बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि कच्चे तेल की नरम कीमतों की वजह से रुपये को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.90 के स्तर पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान रुपया 79.78 से 79.92 के दायरे में घटबढ़ के बाद अंत में 79.84 प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित रुख लिए बंद हुआ।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत बढ़कर 108.38 हो गया।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.81 प्रतिशत घटकर 95.94 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

इसके अलावा बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 872.28 अंक के नुकसान के साथ 58,773.87 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,110.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय