रुपया 21 पैसे की तेजी के साथ 73.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

रुपया 21 पैसे की तेजी के साथ 73.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

  •  
  • Publish Date - December 24, 2020 / 01:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

मुंबई, 24 दिसंबर (भाषा) रुपये में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश का प्रवाह बने रहने और घरेलू शेयर बाजार की तेजी के बीच अंतर बृहस्प़तिवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की तेजी के साथ 73.76 55 पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डॉलर के कमजोर होने तथा ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के ब्रेक्जिट समझौते पर जल्दी ही सहमत होने की उम्मीदों के बीच बाजार में उत्साह बढ़ा हुआ था।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर प्रति डालर 73.66 पर खुली। दिन में यह ऊंचे में 73.54- 73.66 के बीच चलती रही। अंत में रुपया प्रति डालर21 पैसे की तेजी के साथ 73.55 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

बुधवार को बाजार 73.76 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की स्थिति बताने वाला डालर इंडेक्स 0.20 प्रतिशत टूटकर 90.23 पर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 529.36 अंक की तेजी दर्शाता 46,973.54 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने रहे जहां बुधवार को उन्होंने 536.13 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

इस बीच वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल भाव 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ भाव 51.02 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।

भाषा राजेश

राजेश मनोहर

मनोहर