शुरुआती कारोबार में रुपया चार पैसे ट्रटकर 73.18 प्रति डॉलर पर

शुरुआती कारोबार में रुपया चार पैसे ट्रटकर 73.18 प्रति डॉलर पर

शुरुआती कारोबार में रुपया चार पैसे ट्रटकर 73.18 प्रति डॉलर पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: September 7, 2020 5:10 am IST

मुंबई, सात सितंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया चार पैसे के नुकसान से 73.18 प्रति डॉलर पर आ गया। अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने तथा घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख से रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

शुरुआती कारोबार में रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। कमजोरी के रुख के साथ 73.17 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद यह चार पैसे के नुकसान से 73.18 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को रुपया 73.14 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

आईएफए ग्लोबल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक गोयनका ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक का विदेशी मुद्रा भंडार 541.4 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इस सप्ताह रुपये के 72.50 से 73.50 प्रति डॉलर के दायरे में रहने की उम्मीद है।’’

 ⁠

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में