यहां होने लगा ‘वीकेंड कर्फ्यू’ का विरोध! सदर बाजार के कारोबारियों ने की प्रतिबंध हटाने की मांग

राजधानी दिल्ली के सदर बाजार के कारोबारियों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से महामारी की तीसरी लहर में लगाए गए सप्ताहांत कर्फ्यू (वीकेंड कर्फ्यू) को हटाने के साथ ही सम-विषम आधार पर दुकानें खोलने की व्यवस्था को भी बंद करने की मांग की है।

यहां होने लगा ‘वीकेंड कर्फ्यू’ का विरोध! सदर बाजार के कारोबारियों ने की प्रतिबंध हटाने की मांग

delhi weekend curfew

Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: January 24, 2022 7:02 pm IST

delhi weekend curfew

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) राजधानी दिल्ली के सदर बाजार के कारोबारियों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से महामारी की तीसरी लहर में लगाए गए सप्ताहांत कर्फ्यू (वीकेंड कर्फ्यू) को हटाने के साथ ही सम-विषम आधार पर दुकानें खोलने की व्यवस्था को भी बंद करने की मांग की है।

फेडरेशन ऑफ सदर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने सोमवार को उपराज्यपाल को भेजे गए एक ज्ञापन में कहा कि तीसरी लहर के दौरान अब कोविड संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आ गई है, लिहाजा दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को अपनी पाबंदियों में ढील देने पर विचार करना चाहिए। बैजल इस प्राधिकरण के प्रमुख हैं।

read more: राजधानीवासी गणतंत्र दिवस के दिन इन सड़कों पर जाने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने की जारी रोड एडवाइजरी

 ⁠

एसोसिएशन के वाइस-चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि बाजारों में सप्ताहांत पर लगने वाले दो दिन के कर्फ्यू को हटा लिया जाए। उन्होंने कहा कि दुकानों को भी सम-विषम नंबर के आधार पर खोलने की व्यवस्था बंद करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम के लिए लगाई गई इन पाबंदियों से दिल्ली में व्यापार पर काफी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोग इन पाबंदियों की वजह से दिल्ली से सटे अन्य शहरों का रुख करने लगे हैं।

read more: न्यायमूर्ति आयशा मलिक ने पाक उच्चतम न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

सदर बाजार के कारोबारी संगठनों ने दो-तीन दिनों में अपनी मांगें न माने जाने की स्थिति में विरोध-प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि कारोबारी महामारी से बचाव संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए कारोबार करने के लिए तैयार हैं।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com