सैमसंग ने एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के फोन बेचे

सैमसंग ने एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के फोन बेचे! Samsung sold phones worth over Rs 1,000 crore in a single day

  •  
  • Publish Date - September 25, 2022 / 09:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली:  Samsung sold phones worth over Rs 1000 crore स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी सैमसंग इंडिया ने रविवार को कहा कि ई-कॉमर्स मंचों- अमेजन और फ्लिपकार्ट पर जारी त्योहरी सेल के पहले ही दिन उसने 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के 12 लाख से अधिक गैलेक्सी स्मार्टफोन बेचे। सैमसंग ने त्योहारी सेल के लिए गैलेक्सी श्रृंखला वाले अपने स्मार्टफोन हैंडसेट की कीमतों में 17 से 60 फीसदी तक की कटौती की है।

Read More: इन पदों के लिए 10वीं पास भी कर सकते है आवेदन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली बंपर वैकेंसी 

Samsung sold phones worth over Rs 1000 crore  कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ऑनलाइन त्योहारी सेल के पहले दिन सैमसंग ने 12 लाख से ज्यादा गैलेक्सी उपकरण बेचे जो भारत में एक नया रिकॉर्ड है। कीमत के लिहाज से सैमसंग ने 24 घंटे के दौरान 1000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के गैलेक्सी हैंडसेट बेचे।’’ सैमसंग ने गैलेक्सी एस20 एफई 5जी, गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस22, गैलेक्सी एम53, गैलेक्सी एम33, एम32 प्राइम एडिशन और गैलेक्सी एम13 फोन की कीमतों में कटौती की है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक